Health Tips: ये फूल दिल के साथ कई बड़ी बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज, मिलेंगे ये फायदे
Health Tips : देश में बहुत से ऐसे पेड़-पौधे है जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है. आज हम आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बता रहे है जो कई बड़ी बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है. हम बात कर रहे है गुड़हल का फूल की.
गुड़हल के फूल में कई औषधीय गुण पाए जाते है. गुड़हल का फूल बालों,खून की कमी, मुंह के छाले, कब्ज, बुखार और हृदय रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. ये फूल देवी-देवताओं को बहुत पंसद है. इसलिए इस फूल को पूजापाठ में जरूर रखा जाता है.
आयुर्वेद में गुड़हल को "जपा पुष्प" के नाम से भी जाना जाता है. जिन लोगों को बालों की समस्या होती है ये फूल उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है. गुड़हल हमारे शरीर की कई बीमारियों में औषधि की तरह काम करता है.
गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट और मूत्रवर्धक जैसे गुण पाए जाते है, जो रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं. ये फूल वजन घटाने और हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है. इस फूल की कलियां पीसकर इसके रस का सेवन करने शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है.
ये फूल स्किन की समस्याओं को भी दूर करता है. गुड़हल के फूलों से बने शर्बत को पीने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है. इस फूल से अल्सर, पेट की समस्या और पाचन तंत्र ठीक होता है. गुड़हल की छाल का उपयोग बुखार और सर्दी को दूर करने के लिए किया जाता है.