Movie prime

Health Tips : इस पेड़ की छाल है हृदय के मरीजों के लिए रामबाण इलाज, जानें डिटेल 

 

Health Tips : हमारे देश में बहुत से ऐसे पेड़ है जिनके इस्तेमाल से कई दवाई बनती है, जिसे कई बीमारियां ठीक हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बता रहे है जिसके इस्तेमाल से हृदय की बीमारी ठीक होती है. हम बात कर रहे है अर्जुन का पेड़ की.

आयुर्वेद में अर्जुन का पेड़ दिल का राजा कहा जाता है. अर्जुन का पेड़ की छाल का पाउडर बनाकर इसका सेवन किया जाए तो दिल हमेशा स्वस्थ रहेगा. इसके उपयोग से कार्डियो अटैक  संभावनाएं कम हो जाती है.

आप लोगों ने देखा होगा कि देश में कार्डियो अटैक की समस्या बढ़ती जा रही है.  अर्जुन के पेड़ की छाल का पाउडर कई तरह की बीमारियों को दूर करता है. ये बहुत ही उपयोगी औषधि है. 

अर्जुन की छाल का काढ़े के तौर पर उपयोग करते है तो इन्फेक्शन, संक्रमण, गले की खराश, सर्दी जुकाम जैसे विभिन्न प्रकार की परेशानियों को भी दूर करता है. आजकल के लाइफस्टाइल के चलते सभी का खाना-पीना बहुत अलग है.

इससे हमारे शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती है, जिसके कारण कार्डियो अटैक बढ़ जाती है. ज्यादा तेल वाला खाना खाने से शरीर की नसें ब्लॉकेज हो जाती है जिससे ये अटैक आता है.

अर्जुन के पेड़ की छाल का काढ़ा बनाकर उपयोग करेंगे तो यह बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हुए गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ा देता है. रात के समय सोने से पहले एक गिलास में अर्जुन की छाल को पानी में भिगोकर रख दे.

उसके बाद अगली सुबह इसे अच्छे से गर्म करते हुए इसमें काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक, दालचीनी आदि को मिलाकर काढ़ा तैयार कर ले. इसे पीने से स्वास्थ्य अच्छा होगा. ये औषधि हमारे शरीर के लिए रामबाण साबित होती है.  

अर्जुन की छाल में फाइटोकेमिकल्स विशेष रूप से पाया जाता है, जो  ब्लड प्रेशर को बढ़ाने से भी रोकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते है, जो शरीर में आई सूजन को कम करता है. अर्जुन की छाल पीसकर  लगाने से शरीर की फंगस को ठीक करता है. अर्जुन की छाल में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम भी पाया जाता है.