Movie prime

Health Tips : सांप के काटने पर तुरंत करें ये काम, शरीर में नहीं फैलेगा जहर 

 

First Aid For Snake Bite : पहाड़ी और जगलों के इलाकों में सांप बहुत ज्यादा होते है. बारिश के मौसम में सांप अपने बिल से बाहर आ जाते है. जिससे सांप के काटने का डर बना रहता है.

बारिश के मौसम में सांपों की संख्या बढ़ जाती है. बारिश के मौसम में खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अगर आपको सांप काट जाए तो आपको क्या करना चाहिए. 

सांप काटने पर तुरंत करें ये काम 

अगर सांप काट जाए तो सबसे पहले आपको काटने वाली जगह को साबुन और पानी से धोना चाहिए. सांप के काटने वाली जगह पर आधा इंच ऊपर किसी टाइट रस्सी या मोटे धागे से कसकर बांध दें. ऐसा करने से जहर शरीर में नहीं फैलेगा.

जिस जगह पर सांप ने काटा है उस हाथ या पैर को जितना हो सकता है उतना ऊपर उठाकर रखें. इससे जहर कम फैलता है. इस काम के बाद मरीज को डॉक्टर के पास लें जाएं. कोशिश करें कि मरीज ज्यादा हिल- डुल नहीं.

मरीज की हार्ट बीट बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. सांप के काटने के बाद कुछ न खाएं और न सोएं. ऐसा करने से जहर शरीर में जल्दी फैलता है और मरीज बेहोश हो जाता है. मरीज को डॉक्टर तक ले जाने के लिए जगाकर रखें.

सांप के काटने पर सूजन आने लगती है. सांप के कांटने पर घाव पर लगती से भी बर्फ न लाएं. फिल्मी सीन की तरह काटने की जगह चूसने की कोशिश न करें. साथ ही हाथ को पानी में डुबाकर न रखें.