Movie prime

Health Tips : नहाते समय इस तरीके से करें इन 3 अंगों की सफाई, वरना हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

 

How To Shower Properly : हमारे शरीर के लिए खान-पान सही होने के साथ-साथ शरीर की सफाई भी बहुत जरूरी है. रोज नहाने से शरीर को ठंडक तो मिलती ही है साथ ही सेहत भी दुरुस्त रहती है.

कई बार नहाते समय अपने शरीर के जरूरी और नाजुक अंगों को साफ करना भूल जाता है. इन अंगों को साफ न करने से आपके शरीर में स्किन इन्फेक्शन हो सकता है. 

इन अंगों की लोग कम ही करते हैं सफाई

अंडरआर्म्स

अंडरआर्म्स यानी कांख की सफाई हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. शरीर के इस हिस्से में बहुत पसीना आता है. पसीने के कारण शरीर में बदबू आने लगती है. इसलिए नहाते समय कांख की सफाई करना बहुत जरूरी है.  कांख की सफाई न करने से आपको इन्फेक्शन हो सकता है. 

जांघ व आसपास

हमारे शरीर का सबसे नाजुक हिस्से में जांघ व उसके आसपास की त्वचा होती है. अगर आप नहाते समय जांघ और इसके आस-पास की त्वाचा को साफ नहीं करते, तो इस जगह पर गंदगी दमने लगती है और इससे खुजली, एलर्जी और जलन जैसी दिक्कतें हो जाती है.

इसलिए नहाते समय इस जगह को जरूर साफ करना चाहिए. 

कान व आसपास 

नहाते समय ज्यादातर लोग कान के पीछे की सफाई करना भूल जाते है. कान व उसके आसपास की सफाई करना बेहद जरूरी है. साफ न करने के कारण  कान के अंदर मैल जमने लगता है, जिससे कान में दर्द व इन्फेक्शन हो सकता है.