Movie prime

Health Benefis: ये पौधा इन बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज, भगवान शिव को भी है प्रिय

 

Madar Plant Health Benefis : हमारे देश में बहुत से ऐसे पौधे है जिनसे कई तरह की दवाईयां बनाई जाती है. इन पौधों को आयुर्वेद में बहुत महत्व दिया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो भगवान शिव को भी बहुत प्यारा है. हम बात कर रहे है मदार के पौधा की.

ज्यादातर लोग इसे आक के नाम से भी  जानते है. सावन में इस पौधे की बहुत डिमांड होती है. आक के फूलों की माला और पत्तियां महादेव को चढ़ाए जाते हैं. आक के बहुत से फायदे होते है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

इस पौधे में कई तरह के गुण पाये जाते है. आक का पौधा हर जगह पर बड़ी आसानी से मिल जाता है. मदार घाव भरने, बुखार कम करने और पाचन समस्याओं को ठीक करने में मददगार है.

आक के पौधे में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. आक के  पत्ते, जड़ और दूध का औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.

त्वचा में लाभ:- आक के पत्तों का रस या दूध स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे खुजली, दाद और एक्जिमा जैसी बीमारी से राहत मिलती है.

जोड़ों का दर्द और सूजन:- आक के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करते है. इसके लिए आप मोटी पत्तियों को गर्म तवे पर सेंदकर सिकाई करने से पुराने दर्द से ही छुटकारा मिलता है.

बवासीर का रोग:- आक के पत्तों को पीसकर उसका लेप बनाकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से बवासीर की समस्या दूर हो जाती है. साथ ही हर तरह की चोट या घाव को जल्दी भर देता है.

शुगर में फायदा:- आक के पत्तों को  पैर के नीचे रखकर मोजे पहनकर घूमने से शुगर जैसी गंभीर बीमारी दूर हो सकती है.

श्वसन तंत्र में लाभ:- आक से अस्थमा से जुड़ी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों में राहत मिलती है.

फूल के फायदे:- मदार का फूल पेट से संबंधित अनेक बीमारियों को दूर करती है. इससे अपच और पेट दर्द से भी राहत मिलती है.

जड़ का लाभ:- मदार की जड़ का काढ़ा यानी चाय बनाकर पीने कई अद्भुत फायदे मिलते हैं. मदार का इस्तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है.

मदार के पौधे का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें

मदार का अधिक या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे उल्टी, दस्त, हृदय समस्या और चक्कर आ सकता हैं.

मदार का इस्तेमाल गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला भूलकर भी न करें. इस बात का खास ध्यान रखे कि इस पौधे का दूध आंख के लिए जहर है.