Movie prime

Haryana news : रक्षाबंधन पर सैनी सरकार का बहनों को तोहफा, इतने दिन तक पूरी तरह से मुक्त रहेगी बस यात्रा, देखें रुट

 

हरियाणा में महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर अच्छी खबर  निकलकर  सामने आ रही है। आपको बता दें कि भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर इस साल भी महिलाओं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चों को हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने का मौका दिया है।

इस फैसले पर अधिकारियों को रूट और अन्य तैयारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


हरियाणा रोडवेज में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त सफर का समय 

हरियाणा रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार है। ऐसे में 8 अगस्त की दोपहर 12:00 से लेकर 9 अगस्त की देर रात तक महिलाओं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चों को फ्री में सफर करने की सुविधा का लाभ मिलेगा। इस सुविधा का लाभ केवल रोडवेज की सामान्य और स्टैंडर्ड बसों में ही मिलेगा।

परिवहन अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बसों का रूट मेंप तैयार किया जा रहा है।

रक्षाबंधन के त्योहार पर रोडवेज चालकों और परी चालकों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है और इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा बस अड्डे पर आदेश की प्रति चस्पा दी गई है। त्योहार पर किसी भी  महिला को सफर के लिए बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । विभाग के पास बसो की कोई कमी नहीं है।