Movie prime

हरियाणा रोडवेज में जल्द शुरू होगा डिजिटल टिकटिंग, यात्रियों को मिलेगा आसान भुगतान

 

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्द ही यात्री अपने टिकट डिजिटल माध्यम से खरीद सकेंगे। राज्य परिवहन विभाग ने यूपीआई और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए भुगतान सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर कोड विकसित करने की जिम्मेदारी एक एजेंसी को सौंप दी है।

आने वाले दो हफ्तों में क्यूआर कोड तैयार करने की योजना है, जबकि 15 अक्टूबर तक साइबर सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद यात्री यूपीआई या अन्य डिजिटल तरीकों से आसानी से टिकट खरीद पाएंगे।

परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार ई-टिकट मशीन के जरिए टिकट जेनरेट किया जाएगा। हर टिकट पर हर बार नया क्यूआर कोड प्रिंट होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि एक ही टिकट का उपयोग केवल एक बार ही किया जा सके।

इस क्यूआर कोड में बस संख्या और यात्रा मार्ग की जानकारी भी दर्ज होगी, जिसे मशीन स्कैन करके सत्यापित किया जा सकेगा। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाएगी, बल्कि टिकटिंग प्रणाली को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी भी बनाएगी।