Haryana news : जींद में हाइड्रोजन प्लांट का कार्य अंतिम चरण में, जल्द दौड़ेगी जींद पानीपत रूट पर पहली हाइड्रोजन ट्रेन
भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द चलेगी, इसको लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट (rail mantri ashvni Vaishnav tweet)कर जानकारी दी है। हाइड्रोजन ट्रेन(India hydrogen train) का इंजन तैयार हो चुका है और लगभग 30 सेकेंड की वीडियो (30 second video)में इंजन का बाहरी व अंदर का भाग दिखाया गया है।
इसे जींद से सोनीपत रेलवे लाइन(Sonipat railway line) पर पहली हाईड्रोजन(first hydrogen) चलाने से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि जींद में ही देश का पहला हाईड्रोजन प्लांट(hydrogen plant) बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और उम्मीद है कि आगामी कुछ ही समय में यह पूरा हो जाएगा।
नए प्रोजेक्ट के लिए बाकायदा रेलवे कोच फैक्टरी चेन्नई(railway coach factory Chennai) में स्पेशल इंजन(special engine) तैयार कराया जा रहा है। जींद सोनीपत के बीच शुरुआत में 8 से 10 डिब्बे वाली ट्रेन दौड़ाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक यह देश की पहली प्रदूषण रहित ट्रेन होगी। फिलहाल जर्मनी, स्वीडन (Germany Sweden)समेत दूसरे कुछ देशों में ही हाइड्रोजन ट्रेनें (hydrogen train)चल रही हैं।