Movie prime

Haryana news : परिवार में एक से अधिक महिला भी ले सकेंगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला को पेंशन के साथ अतिरिक्त मदद भी मिलेगी

 

Deendayal Lado Laxmi Yojana :हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए प्रति महीने देने की योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लागू होगी। इसलिए इस योजना का नाम दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना रखा गया है।

 कैबिनेट मीटिंग में फैसले के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी जानकारी दी । योजना के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है इसके अनुसार इस समय योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलने वाला है जिनके परिवार की साल भर की आय 1 लाख या उससे कम हो ।

महिला की उम्र कम से कम 23 साल होने आवश्यक है विवाहित महिला को 23 से 60 साल और अविवाहित को 23 से 45 वर्ष की आयु तक योजना का फायदा मिलेगा।

45 वर्ष या 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद इन महिलाओं को ऑटोमेटिक दूसरी योजनाओं में शामिल कर दिया जाएगा वहीं हरियाणा सरकार की 9 योजनाओं में पहले से लाभ ले रही महिलाओं को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर रखा गया है। अभी लगभग 20 लाख महिलाओं को नई योजना का फायदा मिलेगा. इनमें 17.33 लाख शादीशुदा और 2.75 लाख अविवाहिता है।

चरणबद्ध तरीके से अन्य आय वर्ग की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया जाएगा