Movie prime

हरियाणा एचएसवीपी बनाएगा 41 नए सेक्टर, शहरों की लिस्ट देखें

हरियाणा एचएसवीपी बनाएगा 41 नए सेक्टर, शहरों की लिस्ट देखें
 

प्रदेश में सरकार ने 41 नए सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया है। लेकिन यह सब लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे सेक्टर के लिए जमीन देते हैं या नहीं।

जमीन मिलने पर ही सेक्टर विकसित होंगे। सरकार जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी। सरकार ने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए लैंड पूल पॉलिसी बनाई हुई है। सेक्टरों के लिए भी यहीं से जमीन लेने का प्लान है। ऐसे में जहां जमीन मिलेगी, वहीं सेक्टर

विकसित होंगे। यदि जमीन इस पॉलिसी से नहीं मिली तो संबंधित शहर में नया सेक्टर बसाना मुश्किल होगा। सरकार की ओर से यह पहले ही तय किया जा चुका है कि किस-किस शहर में सेक्टर विकसित किए जाने हैं। 

एचएसवीपी ने जमीन को लेकर अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। जब जमीन मिलेगी, तभी नए सेक्टरों पर काम शुरू होगा। सरकार किसी से जबरन जमीन नहीं लेगी। बता दें कि सरकार की ओर से 10 आईएमटी की भी घोषणा बजट में की है। लेकिन यह आईएमटी भी वहीं स्थापित होंगे, जहां उक्त पॉलिसी में जमीन मिलेगी। सरकार किसी किसान या अन्य व्यक्ति की निजी जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी।

यहां सेक्टर बनाने किए गए हैं प्रस्तावित
 पंचकूला के कोअ-बेहला अर्बन काम्पलेक्स में सेक्टर-14, 16 और 22, कुरुक्षेत्र में सेक्टर-46, करनाल में सेक्ट-33 का भाग, सेक्टर-34 और 35, घरौंडा में सेक्टर-9, कुरुक्षेत्र शाहबाद में सेक्टर-5, अंबाला नारायणगढ़ में सेक्टर-3, गुड़गांव में सेक्टर-36ए, 37 और 68 से 70, फरीदाबाद में सेक्टर-94ए, 96, 96ए, 99, 101 से 103, सेक्टर-141, 142 और 410, गुड़गांव के सोहना में सेक्टर-32, व 33, फारुखनगर में सेक्टर-3, पटौदी में सेक्टर-2 से 4, गन्नौर में सेक्टर-7 व 13, पानीपत में सेक्टर-19ए और 40, हिसार में सेक्टर-26 समालखा में सेक्टर-1 से 3 भाग और 4 विकसित किए जाने की योजना है।