Movie prime

1900 करोड़ की नई बायपास के लिए हरियाणा में मिली सरकारी मंजूरी

 

Haryana New Road Project: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर में एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत हिसार-राजगढ़ रोड (एन.एच.-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एन.एच.-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (एन.एच.-52) तक एक नई बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

इस बाईपास की कुल लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत लगभग 1900 करोड़ रुपए रखी गई है। परियोजना के कार्यान्वयन में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.ए.एच.आई.) के सहयोग से पूरी की जाएगी।

नयी बाईपास बनने से शहर के भीतरी क्षेत्रों में होने वाला भारी ट्रैफिक मुख्य मार्गों पर कम होगा और यात्रा की गति में सुधार आएगा। इसके अलावा परिवहन, व्यापार और पर्यटन को भी इससे लाभ मिलने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना न केवल यातायात सुविधा बढ़ाएगी बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगी।