HARYANA NEWS:उद्यम या स्टार्टअप के लिए हरियाणा सरकार देगी युवाओं को सस्ती जमीन
HARYANA NEWS: ऐसे युवा, जो अपना खुद का उद्यम या फिर कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ऐसे युवाओं को उद्यम या स्टार्टअप शुरू करने के लिए सस्ती दरों पर जमीन मुहैया करवाएगी। प्रदेश सरकार इसके लिए इनक्यूबेंशन सेंटर स्थापित करेगी। शुरूआत में सरकार गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा मुहैया करवाएगी। यदि यह योजना सफल रही तो उसके बाद अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम यानी एचएसआईआईडीसी ने इसके लिए जगह का चुनाव कर लिया है। अधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने इनक्यूबेशन सेंटर का पूरा ड्राफ्ट रखने वाले हैं। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद यह योजना शुरू हो जाएगी।
दूसरे नंबर पर सोनीपत का नाम
गुरुग्राम, मानेसर तथा फरीदाबाद में यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो उसके बाद हरियाणा सरकार सोनीपत और पानीपत समेत अन्य शहरों में युवाओं को औद्योगिक इकाइयों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसी बजट में हरियाणा सरकार ने इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी।
अनेक प्रकार की होंगी आधुनिक सुविधाएं
इन इनक्यूबेशन सेंटरों में युवाओं के लिए अनेक प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें वातानुकूलित और आधुनिक तकनीक, पर्सनल स्पेस, कॉमन स्पेस, कॉमन लैब व मीटिंग रूम भी होंगे। पूरा एरिया वाईफाई की सुविधा से भी लैस होगा। हरियाणा सरकार केंद्र सरकार की अटल इनक्यूबेशन सेंटर की तर्ज पर ही यह काम करेगी। युवाओं को जमीन की सबसे बड़ी समस्या आती है, इसका समाधान सरकार करे देगी तो युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने में काफी आसानी होगी।
मार्गदर्शन और विशेषज्ञों की देगी मदद
सरकार इन युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए इन इनक्यूबेशन सेंटर्स में मार्गदर्शन और विशेषज्ञों की सुविधा भी देगी। ऐसे में युवाओं की समस्याएं दूर होंगी। इसके साथ-साथ कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने के लिए विशेषज्ञों का प्रबंध किया जाएगा। अगर उद्यमी चाहेंगे तो इनकी मदद ले सकते हैं। ऐसे में युवाओं को अपना उद्यम या स्टार्टअप आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
2 हजार करोड़ कर फंट जुटाने का लक्ष्य
सरकार इस स्टार्टअप और उद्यम को विकसित करके 2 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। स्टार्टअप में निवेश बढ़ाने के लिए फंड ऑफ फंड्स बनाने का भी निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। इसमें सरकार का भी शेयर होगा। निजी निवेशकों को इस फंड में भागीदार बनाने के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा।