Haryana : हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस व एक एचसीएस का किया तबादला, देखे पूरी लिस्ट
हरियाणा सरकार ने शनिवार देर शाम को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। जहां पर 21 आईएएस को इधर से उधर तबादला किया है। हरियाणा सरकार के इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां पर हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते है, वहां पर अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 21 आईएएस व एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है और उनको महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है।
इसमें एएसएस सुनील राजपाल को स्वास्थ्य, आयुष, मेडिकल एजुकेशन के साथ पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का महत्वपूर्ण अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह आईएएस डॉ. राजा शेखर वुंद्रु को मंत्री अनिल विज के विभाग परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। सीनियर आईएएस टी.एल. सत्यप्रकाश को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिला। जबकि मानव संसाधन विभाग का आयुक्त व सचिव का कार्यभार आईएएएस फूल चंद मीना को दिया गया है।
उद्योग एवं वाणिज्य व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का कार्यभार आईएएएस यश गर्ग को दिया गया है। मनदीप कौर फतेहाबाद की जगह मानव संसाधन विभाग की निदेशक होंगी। इसके अलावा हरियाणा के चरखी दादरी जिले का डीसी डा. मनीष नागपाल को बनाया गया है। इसी तरह फतेहाबाद जिले का डीसी 2016 के आईएएस डा. विवेक भारती को बनाया गया है। अगर बात की जाए तो इस लिस्ट में एकमात्र एचसीएस का तबादला कपिल कुमार का किया गया है।
उनको कैथल का जिला आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस महाबीर प्रसाद को यमुनानगर का आयुक्त नियुक्त किया गया है। हरियाणा के महत्वपूर्ण जिलों के तौर पर जाने वाले पंचकूला का डीसी 2017 को आईएएस सतपाल शर्मा को लगाया गया है। उनको वर्ष 2014 की आईएएस मोनिका गुप्ता की जगह पर पंचकूला का डीसी लगाया गया है। सतपाल शर्मा को पंचकूला का डीसी बनाने के साथ-साथ पंचकूला के श्री माता मानसा देवी श्री बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक भी बनाया गया है।