Movie prime

हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में हेल्परों के प्रमोशन को लेकर लिया बड़ा फैसला

 

हरियाणा में आंगनवाड़ी हेल्परों के लिए राहत भरी खबर राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रमोशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब आंगनबाड़ी हेल्परों को वर्कर बनने का मौका मिलेगा, सरकार ने प्रमोशन कोटा 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है।

विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 25962 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं । इन पर 25962 कर्मी और 25450 हेल्पर के पद स्वीकृत है परंतु इस समय केवल 23106 कर्मी और  20641 हेल्पर ही कार्यरत रहे हैं।

मंत्री ने स्वीकार करते हुए बताया कि भारत सरकार के अगस्त 2022 में जारी दिशा निर्देशों और भर्ती नियमों की जटिलताओं के चलते बड़ी संख्या में पद खाली है। 

अब सरकार ने प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद खाली पदों पर सीधी भर्ती शुरू करने की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि इस फैसले से न सिर्फ हेल्परों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि हरियाणा के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्टाफ की कमी भी पूरी होगी।