Haryana news : हरियाणा सरकार ने कैदियों को रोज मिलने वाली मजदूरी में की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए
हरियाणा सरकार ने जेल में बंद कैदियों को बड़ी राहत देते हुए रोज मिलने वाली मजदूरी में 40% की बढ़ोतरी की है। पहले स्किलड कैदियों को 60रु मिलते थे लेकिन अब इसकी बजाय 100रु रोज दिए जाएंगे। इनके अलावा सेमी स्किल्ड और उनस्किलड कैदी की मजदूरी में 35 से 50% की बढ़ोतरी की गई है। इन सभी प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी देती है इसके अलावा भी सरकार ने जेल विभाग को हर साल कैदियों के मजदूरी को बढ़ाने के लिए कहा है।
जेल विभाग की तरफ से 2022 में एक प्रस्ताव सरकार को दिया गया था जिसमें जेल में बंद कैदियों की मजदूरी बढ़ाने का आग्रह किया गया था इसी प्रस्ताव का संज्ञान में लेते हुए हरियाणा सरकार ने अब यह बढ़ोतरी का फैसला लिया है।
हरियाणा सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए स्किल्ड ,सेमी स्किल्ड ,उनस्किल्ड के लिए मजदूरी अलग-अलग तरह से बधाई है।
जेल में अब स्किल्ड कैदियों को 60 रुपए रोज मिलते हैं जिसे अब बढ़ाकर 100रुपए कर दिए गए हैं।
सेमी स्किल्ड को अभी 50रु रोज दिए जा रहे हैं सरकार ने इस बढ़ोतरी के साथ 90रुपए कर दिया है।
अनस्किल्ड कैदी को अभी 40 रुपए दिए जा रहे थे और इस बढ़ोतरी के साथ उन्हें 80रुपए दिए जाएंगे।
सरकार ने कैदियों को प्रतिदिन मजदूरी में बढ़ोतरी के साथ-साथ एक राहत और दी है । सरकार की तरफ से जेल विभाग को सलाह दी गई है की वार्षिक वर्दी प्रत्येक साल 1 जनवरी से DA नई दर के अनुसार की जाए। इसके साथ-साथ ही वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति दे दी है इससे हरियाणा की जेल में बंद ऐसे कैदियों को बड़ी राहत मिली है।
हरियाणा सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है की सैलरी श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के CPIIW इंडेक्स जनवरी 2023 के आधार पर निर्धारित किया गया है केंद्र सरकार की ओर से यह दरें जनवरी 2023 से प्रभावित की गई है।