हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिली बड़ी राहत
Jul 23, 2025, 13:11 IST
Haryana News: हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घोषणा की है कि आंदोलन के दौरान इन पर जो पुलिस केस दर्ज किए गए थे, उन्हें अब रद्द किया जाएगा। वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स ने अपनी मांगों को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन किए थे।
इस दौरान गुरुग्राम, करनाल और दादरी जैसे जिलों में कई केस दर्ज हुए थे। यूनियन के प्रतिनिधियों ने लगातार सरकार से इन मामलों को हटाने की मांग की थी। इस पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने सभी केस वापस लेने का निर्णय लिया है। सरकार का कहना है कि यह फैसला सहानुभूति के आधार पर लिया गया है ताकि इन महिला कर्मियों को मानसिक और कानूनी परेशानियों से राहत मिल सके। अब केस रद्द होने से वर्कर्स को काम में सुविधा और मनोबल मिलेगा।