Haryana Flood: बाढ़ पीड़ितों को हरियाणा सरकार देगी इतना मुआवजा, जानें डिटेल
Haryana Flood : पिछले कई दिनों से हरियाणा में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हाला त बने हुए है, तो कई बाढ़ आने से लोगों की मृत्यु हो रही है.
हाल ही में हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि बाढ़ के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई तो उनके परिवार वालों को सरकार मुआवजा देगी. हरियाणा में भारी बारिश के चलते यमुना, मारकंडा समेत कई नदियों में तबाबी मचाई है.
मूसलाधार बारिश के कारण आम आदमी से लेकर किसानों तक को नुकसान हो रहा है. अभी तक हरियाणा में बाढ़ से 2,897 गाँवों के 1,69,738 किसानों को नुकसान हो चुका है.
सरकार ने मुआवजे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू की है. इस पोर्टल से सभी किसान फसल खराब होने के लिए इस ऐप पर आवेदन कर सकते है. प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाएगा.
भारी बारिश के कारण मकान ढहने से 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिन परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है, उनके लिए राहत शिविर स्थापित किए जाएंगे.
बताया जा रहा है कि अभी तक हरियाणा में 135 स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं और 376 शिविर चालू हैं. बताया जा रहा है कि सभी मंत्री और समर्थित विधायक एक माह का वेतन राहत कोष में देंगे.
सहायता राशि विवरण
• मृत्यु पर परिवार वालों को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.
• अंग हानि (40–60%) 74,000 रुपये दिए जाएंगे.
• अंग हानि (60% से अधिक) 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
• क्षतिग्रस्त मकान (मैदानी क्षेत्र) 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे.
• क्षतिग्रस्त मकान (पहाड़ी क्षेत्र) 1.30 लाख रुपये दिए जाएंगे.
• आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के मकान (15%) 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
• आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान (15%) 5,000 रुपये दिए जाएंगे.
• गांव में दुकान/संस्थान/उद्योग को 100% हानि – 1 लाख रुपये या वास्तविक हानि दिए जाएंगे.
• व्यावसायिक हानि (₹1–5 लाख तक) – 1.75 से 3.05 लाख रुपये (5 लाख से अधिक पर 3.05 लाख +10%)दिए जाएंगे.
• फसल हानि सब्सिडी (प्रतिशतता आधार पर) – प्रति एकड़ 7,000 से 15,000 रुपये तक दिए जाएंगे.
• दूधारू पशु हानि (भैंस, गाय, ऊंटनी) – 37,500 रुपये दिए जाएंगे.
• भेड़/बकरी/सूअर – 4,000 रुपये दिए जाएंगे.
• दूध न देने वाले पशु (ऊंट, घोड़ा, बैल) – 32,000 रुपये दिए जाएंगे.
• मुर्गी पालन – 10,000 रुपये तक दिए जाएंगे.