Hariyali Teej 2025: सावन के महीने में इस दिन बनाई जाएगी हरियाली तीज, जानें तारीख, मुहूर्त, महत्व
Hariyali Teej 2025 : हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि हरियाली तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज पर भगवान शिव और तीज माता यानि माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है.
इस साल हरियाली तीज 26 जुलाई दिन शनिवार को रात में 10 बजकर 41 मिनट पर लगेगी, जो अगले दिन 27 जुलाई रविवार को रात 10 बजकर 41 मिनट तक मनाई जाएगी. उदयातिथि के आधार पर हरियाली तीज 27 जुलाई रविवार को है.
इस साल हरियाली तीज पर रवि योग बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार रवि योग बहुत ही शुभ होता है. इससे सभी प्रकार के दोष मिट जाते है. हरियाली तीज के दिन रवि योग शाम को 4 बजकर 23 मिनट से लेकर 28 जुलाई को सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक है.
हरियाली तीज के दिन का ब्रह्म मुहूर्त 04:17 ए एम से 04:58 ए एम तक है. उस दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है.
उस दिन का विजय मुहूर्त दोपहर में 2 बजकर 43 मिनट से दोपहर 3 बजरक 38 मिनट तक रहेगा. हरियाली तीज का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं आती.