Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा की इस चौपाई से दूर होंगे सभी दुख-दर्द, दिन में इतनी बार करें जाप
Most powerful chaupai of Hanuman Chalisa : हनुमान चालीसा आज बच्चे से लेकर बूढ़ों तक को याद है. कहा जाता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से बूरी शक्तियां पा नहीं आती और हमारा हर काम पूरा होता है.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा को बेहद शक्तिशाली माना जाता है, जिसमें हर दुख, कष्ट, बाधा को दूर करने की ताकत है. हनुमान चालीसा वैसे तो रोज पढ़ना चाहिए. कुछ हनुमान चालीसा को मंगलवार और शनिवार को जरूर पढ़ते है.
हनुमान चालीसा की हर चौपाई का कोई न कोई मतलब होता है. आज हम आपको हनुमान चालीसा की इन चौपाई के बारे में बता रहे है, जिससे जीवन के सभी दुख-दर्द दूरोंगे.
हनुमान चालीसा की चमत्कारिक चौपाई है- ''नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा.'' इस चौपाई का अर्थ है, ''जो व्यक्ति हनुमान जी के नाम का जाप करता है उसके सारे रोग-कष्ट दूर हो जाते हैं.''
जिन लोगों को किसी भी तरह की कोई बड़ी बीमारी है तो वे लोग इस चौपाई को जरूर पढ़ें. इसे जाप करने से आपकी सेहत को बहुत फायदा होगा. अगर आफ हर रोज इस चौपाई का जाप करते है तो इससे हर बीमारी और कष्ट दूर होंगे.
हनुमान चालीसा पढ़ने से मानसिक तनाव भी दूर होता है. साथ ही व्यक्ति नकारात्मक विचारों से दूर रहता है. नुमान चालीसा पढ़ने से की भी तरह की नकारात्मकता शक्तियां या नकारात्मक ऊर्जा उसके आस-पास नहीं फटकती है.
हनुमान चालीसा की इस चौपई को कम से कम 11, 21, 51 या 108 बार जाप करना चाहिए. अगर आपहर मंगलवार और शनिवार को भी इस चौपाई क जाप करते है, तो भी आपको बहुत लाभ मिलने वाला है.