Movie prime

हरियाणा के इस शहर में खत्म होंगी लटकती बिजली की तारें, शुरू हुई नई योजना

 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद शहर में जल्द ही लटकती बिजली की तारों से मुक्ति मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने यहां बिजली की लाइनों को भूमिगत करने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह काम करीब 2800 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही काम की शुरुआत हो जाएगी।

योजना के तहत अगले डेढ़ से दो साल के भीतर शहर की सभी बिजली लाइनें जमीन के नीचे डाल दी जाएंगी। इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि बिजली के खंभों के हटने से सड़कों के चौड़ीकरण में भी आसानी होगी। पेड़ों की कटाई कम होगी और हरियाली को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।

यह परियोजना शहर को आधुनिक और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इसे केंद्र और राज्य सरकार की साझी पहल बताया गया है। फरीदाबाद के हर सेक्टर, कॉलोनी और गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास के काम किए जा रहे हैं।बीते कुछ सालों में फरीदाबाद में सड़कों और हाईवे नेटवर्क में भी काफी सुधार हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में फरीदाबाद को एक ऐसा शहर बनाया जाए, जो सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के मामले में उदाहरण बन सके।