Hair Care: इस पानी के इस्तेमाल से बाल होंगे लंबे-घने और शाइनी, ये है नेचुरल हेयर टॉनिक
Tea Water For Hair : लड़कियां अपने बालों का बहुत ध्यान रखती है. लेकिन आज के समय में इस भागदौड़ वाली जिंदगी में खुद के साख बालों का ख्याल रखना मुश्किल होता है. लड़कियां पार्लर पर जाकर बालों के लिए कई ट्रीटमेंट लेते है.
आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है, जिससे आप अपने बालों का अच्छे से ख्याल रख सकते है. हम बात कर रहे है चाय के पानी(Tea Water) की.
इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, कैटेचिन्स और कैफीन होता है जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. साथ ही इससे हेयर लॉस कम होता है.
चाय का पानी फायदेमंद
बालों को मजबूत बनाए – चाय में कैटेचिन्स और पॉलीफेनॉल्स भी पाये जाते है, जो आपके बालों के फॉलिकल्स की गहराई तक पोषण देती है. इससे आपके बाल टूटने से बचाते हैं और ग्रोथ बढ़ाते हैं.
स्कैल्प को सुकून दे – चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो आपके स्कैल्प की जलन, डैंड्रफ और इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं.
हेयर ग्रोथ बढ़ाए – चाय में कैफीन भी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ होती है और हेयर लॉस कम होता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
1.हेयर रिंसिंग-
पानी उबालें और उसमें 2 चम्मच चाय डालें. इसमें आप ग्रीन टी, ब्लैक टी या हर्बल टी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ठंडा होने दें और शैम्पू करने के बाद गीले बालों पर डालें. उसके बाद स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सादा पानी से धो लें.
2.चाय का काढ़ा-
आप चाय की पत्तियां पानी में कुछ देर उबालें और ठंडा होने पर छान लें. उसके बाद इसमें पानी को शैम्पू के बाद फाइनल रिंस की तरह इस्तेमाल करें.