Green Cardamom Today Prices: स्थानीय सियागंज थोक किराना बाजार में हरी इलायची के दाम एक बार फिर मजबूती दिखा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भाव करीब 200 रुपए प्रति किलो उछल चुके हैं और बाजार में दाम 2800 से 3400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। व्यापारियों के अनुसार घरेलू उत्पादन में सुधार के संकेत हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति और सप्लाई रिस्क के कारण भाव ऊंची रेंज में बने हुए हैं।
दक्षिण भारत के इलायची उत्पादक क्षेत्रों में इस समय नई फसल की तुड़ाई और सप्लाई तैयारी जोरों पर है। केरल के नीलामी केंद्रों में प्रतिदिन आपूर्ति बढ़ रही है, लेकिन नीलामियों में बोलियां लगातार ऊंचे स्तर पर आ रही हैं। इसका सीधा संकेत है कि बाजार में मजबूत मांग मौजूद है और खरीदार भविष्य के लिए माल सुरक्षित कर रहे हैं। ट्रेड सूत्र बताते हैं कि इस उत्पादन चक्र के बाद भारत 44 साल बाद दुनिया का सबसे बड़ा इलायची उत्पादक देश बनने जा रहा है।
घरेलू भाव मजबूत रहने और निर्यात अवसर बढ़ने से यह सीजन भारतीय किसानों के लिए बेहतर रिटर्न वाला साबित हो सकता है। आगामी महीनों में जैसे-जैसे नई फसल की सप्लाई बढ़ती जाएगी, भारत की स्थिति दुनियाभर के बाजारों में और मजबूत बनने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा और वैश्विक सप्लाई दबाव जारी रहा तो हरी इलायची के भाव में आने वाले दिनों में और मजबूती देखी जा सकती है।


