Movie prime
थोक सब्जी मंडी में  हरा बटला 150 रुपए बिक रहा, जाने आज सब्जियों के भाव
 

बाजार में जबलपुर का हरा मीठा बटला खूब बिक रहा है लेकिन भाव इसके खेरची में 150 से 200 रुपए किलो के चल रहे हैं। इस बार मौसम बिगड़ने से लोकल बटला देरी से आएगा।

देखा जाए तो हरी सब्जियों के भाव में महंगे चल रहे हैं। उज्जैन की थोक सब्जी मंडी चिमनगंज में हरी सब्जी उज्जैन के आसपास के अलावा पेटलावद, बड़वानी और इंदौर के आसपास से भी पिकअप वाहन में खूब बिकने आती है।

ठंड के दिनों में गोभी, बटला, मैथी, पालक की आक्क भारी मात्रा में होने लगेगी। इस समय सब्जी थोक मंडी में भिंडी 30 से 35, गिलकी 30 से 40, पालक 20 से 30, बैगन 15 से 20, लौकी 12 से 18, पत्ता गोभी 8 से 15, फूलगोभी 15 से 25 रुपए प्रति नग, मैथी 45 से 60, कहू 15 से 20, गवारफली 45 से 60, करेला 30 से 40 रुपए किलो के भाव पर बिक्री चल रही है।

सब्जी उत्पादक नवलसिंह ने बताया हरी सब्जी उगाने में मेहनत अधिक लगती है लेकिन उस हिसाब से भाव नहीं मिलते हैं लेकिन प्रतिदिन नकद राशि जरूर मिलती है। जिनके पास कम जमीन है, वही फूल एवं सब्जी रोज की मंडी में बेचते हैं।