Movie prime

Chhattisgarh News: हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों पर सरकार हुई सख्त, काम पर लौटने हेतु 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

 

Chhattisgarh News: प्रदेश में हड़ताल पर चल रही हजारों स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सरकार ने अब सख्त रुक अपनाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हड़ताली कर्मचारियों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गई है। अब प्रदेश के 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि निर्धारित समय पर काम पर नहीं लौटे, तो सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। इधर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है लंबित मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दरअसल, प्रदेशभर के 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं डगमगा गई हैं।

आयुक्त सह मिशन संचालक एनएचएम छत्तीसगढ़ ने संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस किया जारी

आयुक्त सह मिशन संचालक एनएचएम छत्तीसगढ़ ने संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा है, अनाधिकृत अनुपस्थित एवं हड़ताल से कार्य स्थल पर उपस्थिति के लिए पहले ही सभी जिला चिकित्सा अधिकारी नोटिस जारी कर चुके हैं। कार्यकारिणी समिति की बैठक में सक्षत स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। इसके लिए आदेश भी जारी हो चुका है। बावजूद लोकहित के विरूद्ध हड़ताल जारी है। अंतिम पत्र जारी करने के बाद भी कार्यस्थल पर लौटे नहीं, तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।