Movie prime

Ghibli के बाद आया ये Google Gemini का नया ट्रेंड, ऊन के धागों से बन रही है Image 

 

Google Gemini : आए दिन गूगल कोई न कोई नया ट्रेंड शुरू कर देती है. पिछले कुछ समय से इंटनेरट पर Ghibli का ट्रेंड बहुत ज्यादा फेमस हुआ. Ghibli का का इस्तेमाल लाखों लोगों ने किया है. हाल ही में Google Gemini ने एक ओर नया ट्रेंड शुरू किया है.

इस ट्रेंड में रंग-बिरंगे, रचनात्मक और यूनिक क्रोशिया स्टाइल इमेजेस भी बना सकते हैं. बता दें कि क्रोशिया (Crochet) एक पारंपरिक कला है जिसमें ऊन या धागे से सुई की मदद से सुंदर डिजाइन तैयार किए जाते हैं.

आप  क्रोशिया  से कपड़े, सजावटी सामान, टेबल कवर, खिलौने और हैंडमेड गिफ्ट्स बना सकते हैं. गूगल का ये फीचर उन लोगों के लिए खास है जो डिजाइन, आर्ट और क्रिएटिविटी में रुचि रखते हैं.

क्रोशिया को  Google Gemini ने  डिजिटल रूप दिया है.  Google Gemini पर आपको एक कमांड देनी होगी जैसे - “Crochet style Mumbai skyline”. इस कमांड को देने के बाद Google Gemini ने ऊन से मुंबई के स्काईलाइन की तस्वीर बना दी.

इस तरह सिंपल कमांड देकर आप गाड़ियां, मूवी पोस्टर, शहर, कमरे या कोई और चीज क्रोशिया स्टाइल में देख सकते हैं. अभी फिलहाल Google पर्सनल फोटो को क्रोशिया स्टाइल में बदलने सुविधा नहीं दी गई है.

Google Gemini से YouTube Shorts और Google Photos में भी इंटीग्रेट हो गया है. अब आप टेक्स्ट कमांड से किसी भी वीडियो, कॉमिक, स्केच या 3D एनिमेशन में बदल सकते हैं.  

इस फीचर का बेस मॉडल है Veo 2, जो दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. बता दें कि ये Google Gemini की सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिल रही है. ऑफिसरों की मानें तो भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.