हिसार से दिल्ली जाने वालो के लिए खुशखबरी, बनेगा ओवरब्रिज ,जाम से मिलेगी राहत
हिसार सातरोड गांव के सामने साउथ बाईपास पर बनाया जा रहा है शहर का सबसे छोटा ओवरब्रिज । यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार होगा।
इस ओवरब्रिज से दिल्ली जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। 33 करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह ओवब्रिज का अंतिम चरण में काम चल रहा है। इस ओवरब्रिज की लंबाई केवल 35 मी ही है। जबकि शहर में करीब 3 साल पहले बनाए गए केमरी फाटक और अवरब्रिज की लंबाई 40 मीटर है।
यह ओवरब्रिज सबसे छोटा होगा अन्य ओवरब्रिज इससे लंबे हैं।
इस सात रोड ओवब्रिज की चौड़ाई 11 मीटर ही रखी गई है। रेलवे लाइन संख्या 88 के ऊपर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए आज शाम 6 बजे रेलवे व बीएडंआर के अधिकारियों में इंजीनियरों की मौजूदगी में तीन गार्डर रखे जाएंगे।
1 महीने में होगा पूरा काम
इस ओवब्रिज का पूरा निर्माण कार्य एक महीने में पूरा कर दिया जाएगा। गाडृर के डिजाइन को लेकर रेलवे की तरफ से देरी हुई। इस कारण चार डेडलाइन भी बीएडं आर पार कर चुका है। यह गार्डर रखने के बाद स्लैब कास्टिंग का काम शुरू होगा। इसे कम से कम के सूखने में 25 दिन का समय लगेगा।
यहां पर ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। ट्रेन ओवब्रिज का कार्य जय श्री बालाजी कंपनी संभाल रही है। इस कंपनी के इंजीनियर मनोज ने जानकारी दि की कार्य के दौरान यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। रेलवे फाटक पर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
इस ओवब्रिज से गांव व कॉलोनी के लोगों को फायदा
इस ओवब्रिज के बनाए जाने के बाद कैमरी, मंगाली, गंगवा, बालसमंद, मुक्लान, शिवानी, चौधरी वास, कैमरी रोड व आजाद नगर रोड स्थित कॉलोनी के लोग साउथ बायपास से होकर सीधे दिल्ली रोड पर गांव सात रोड के पास पहुंच पाएंगे।