Movie prime

लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो में जल्द वन एप वन कार्ड से संभव होगा सफर

 

दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग एप और कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही एक ही एप के जरिये यात्री दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट निकाल कर सफर कर सकेंगे। इसके बाद दोनों मेट्रो में एक कार्ड से सफर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है . one app one card

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने एप से एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षण समाप्त होते ही इसके शुरू होने के तारीखों की घोषणा की जा सकती है। वहीं एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर के लिए मंत्रालय स्तर से निर्देश जारी होंगे।one app one cardone app one card

फिलहाल यात्रियों को नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो के मोमेंटम 2.0 एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के लिए अलग-अलग एप से क्यूआर टिकट की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल क्यूआर टिकट से यात्रा करने वालों
को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसी तरह दोनों मेट्रो के कार्ड भी अलग-अलग हैं। दोनों मेट्रो में एक कार्ड के इस्तेमाल की प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है। एनएमआरसी सूत्रों के अनुसार मंत्रालय में हाल ही इस मसले पर कई बैठकें हुई हैं। इनone app one cardone app one card
बैठकों में ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) में बैंक आधारित लूप चालू करने की तैयारियों पर नोएडा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जानकारी ली गई थी। नोएडा मेट्रो की तरफ से बताया गया कि यहां बैंक आधारित कार्ड स्वीकार करने सुविधा है। बस दूसरे लूप को चालू करने की जरूरत है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तैयारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू करने की है। बैठकों में नोएडा, दिल्ली मेट्रो के साथ नमो भारत रेल के लिए एक कार्ड शुरू करने पर भी चर्चा हुई थी। अब मंत्रालय से इसके लिए मेट्रो कॉरपोरेशन को निर्देश जारी होने हैं।

एप पर अलग दिखेंगे नोएडा व दिल्ली मेट्रो के रूटone app one card

एनएमआरसी ने एप पर दोनों मेट्रो के टिकट की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि इसमें दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे। एप में नोएडा मेट्रो का टिकट सामान्य रूप से जारी होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-52 से सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चुनना होगा। इसके बाद वहां का क्यूआर कोड टिकट जारी होगा। खास बात यह भी होगी कि टिकट का उपयोग न होने तक वह एक्टिव दिखाएगा। स्कैन करने के बाद उपयोग में प्रदर्शित होने लगेगा।

नोएडा मेट्रो में ई-वॉलेट की भी तैयारी

नोएडा मेट्रो ने टिकट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न ई-वॉलेट से भी टिकट देने की योजना बनाई है। यह व्यवस्था विकसित करने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।one app one cardone app one card

अभी गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो में चलता है दिल्ली मेट्रो का कार्ड

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बड़ा है। वहीं नोएडा में दिल्ली मेट्रों की दो लाइनें आती हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद एक्वा लाइन पर पहुंचते ही नया कार्ड या टिकट लेना पड़ता है। टिकट खरीदने से बचने के लिए कई यात्री दो कार्ड रखते हैं। हालांकि गुरुग्राम में यह समस्या नहीं है। वहां की रैपिड मेट्रो में दिल्ली मेट्रो का कार्ड चलता है।one app one cardone app one card