Movie prime

यात्रियों के लिए खुशखबरी,  ग्वालियर- गुना से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन को मंजूरी मिल

 

ग्वालियर- गुना से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। बेंगलुरु के लिए के लिए यह सीधी रेल सेवा ग्वालियर- चंबल अंचल के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सौगात है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेल मंत्री वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा था। रेल मंत्री ने गाड़ी संख्या 11085/11086 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-ग्वालियर (वाया गुना) के परिचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि गुना लोकसभा क्षेत्र के युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर बेंगलुरु में कार्यरत हैं। अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिलों से हर सप्ताह सैकड़ों युवा आईटी और संबंधित क्षेत्रों में काम के लिए बेंगलुरु की यात्रा करते हैं।

ट्रेन पकड़ने अब नहीं जाना पड़ेगा भोपाल, बीना
वर्तमान में उन्हें बीना, भोपाल या ग्वालियर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ती है, जिससे उनकी यात्रा में 8-10 घंटे का अतिरिक्त समय लग जाता है।

 अपने पत्र में सिंधिया ने यह भी उल्लेख किया था कि इस क्षेत्र की लगभग 40 लाख की आबादी के लिए ग्वालियर से होकर कोटा या बीना की ओर ही रेल मार्ग उपलब्ध है, जिससे सीधे संपर्क की कमी है। प्रस्तावित नई सीधी रेल सेवा इस कमी को दूर करेगी और गुना, अशोकनगर व शिवपुरी जिलों को देश के आईटी हब बेंगलुरु से सीधे जोड़ेगी।