Movie prime

वृद्धावस्था पेंशन के लिए अच्छी खबर, नए पात्र लोगों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू

वृद्धावस्था पेंशन के लिए अच्छी खबर, नए पात्र लोगों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू
 

 दिल्ली में रहने वाले उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जिनकी आयु वृद्धावस्था पेंशन की हो गई है, लेकिन उनकी पेंशन नहीं बन पा रही है। सरकार ने अब नए पात्र लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए अ​भियान चलाने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण विभाग ने नए पात्र लोगों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 


दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने समाज कल्याण विभाग के अ​धिकारियों को निर्देश जारी करते हुए नए लाभा​र्थियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने तथा इसकी प्रगति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विभाग की मंत्री ने बैठक ली और नए दिशा-निर्देश जारी किए। पिछले दस साल से काफी बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाने के लिए इंतजार कर रहे थे। अब उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी। दिल्ली में भाजपा ने जब से सरकार बनाई है, तब से यह प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में पिछले दस साल से पेंशन की इंतजार में बैठे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। 


आप​त्तियों को भी दूर करने के निर्देश
बहुत से ऐसे बुजुर्ग है, जिन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया था और किसी कारण उनके आवेदन पर कोई आप​त्ति दर्ज हो गई। अब ऐसे बुजुगों के आवेदनों की समस्या दूर होगी तथा उनकी आप​त्तियों को भी दूर करने के समाज कल्याण विभाग मंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग मंत्री ने इस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट भी ली है। इसके अलावा जो लोग पात्र हैं, उनकी आप​त्तियां दूर करके उनकी पेंशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। 


कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लोगों को अब समाज कल्याण विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जो भी आवेदन आए हैं, उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए मंत्री ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने अ​धिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों को समाज कल्याण विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसके लिए कोई ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि उनको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। इस समय दिल्ली के चार लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से पेंशन दी जा रही है। अब यह संख्या बढ़ जाएगी।