फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार पिंजौर में 100 एकड़ में बनाएगी फिल्म सिटी

Film City haryana: हरियाणा में जो लोग फिल्म देखने के ज्यादा शौकीन हैं तथा फिल्म को बनते समय देखना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार पंचकूला के पिंजौर में 100 एकड़ में फिल्म सिटी बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी घोषणा की है। फिल्म सिटी के लिए जमीन निर्धारित कर दी गई है। इस परियोजना के लिए कंसल्टेंट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने फिल्म जगत को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू कर दी है। इसके अलावा कलाकारों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 100 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी का निर्माण दो चरणों में होगा। इसे पंचकूला के पिंजौर में मनाया जाएगा। इसके लिए जमीन भी निर्धारित कर दी गई है। वहीं दूसरी चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल जमीन नहीं मिली है। जमीन के चयन की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही गुरुग्राम में भी फिल्म सिटी के लिए जमीन मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हरियाणा में नए कलाकारों को उभरने का मौका मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सीने फाउंडेशन हरियाणा व एमडीयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए की।
कलाकारों को भी किया सम्मानित
इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्रेष्ठ फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया। विश्व संवाद केंद्र को मुख्यमंत्री ने 21 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्ताह में एक बार दूरदर्शन पर हरियाणा फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए प्रसार भारती के साथ बातचीत की जा रही है। हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरियाणवी फिल्मों का प्रचार करना जरूरी है।