Movie prime

Glowing Plants: अब घर-शहर  में लगाएं जाएंगे ये स्पेशल पौधे, बल्ब-ट्यूबलाइट की नहीं पड़ेगी जरूरत 

 

Glowing Plants : कहा जाता है कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होते है. जितना हो सकते है हमें उतने पौधे लगाने चाहिए. हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसे पौधे विकसित किए हैं जो हरे, लाल और नीले रंग में चमक सकते हैं.

अब घर और शहरों में बल्ब-ट्यूबलाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब पौधों से ही घर में लरोशनी की जा सकती है. इन पौधों को खास ‘आफ्टरग्लो फॉस्फर पार्टिकल्स’ से तैयार किया गया है. ये पौधे दिन में सूरज की रोशनी को सोख लेगें और फिर रात की तमक दिखाएंगे.

इसकी खोज साउथ चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की है. ये पौधे सूरज या LED रोशनी सोखकर दो घंटे तक रोशनी छोड़ेंगे. ये खोज फिल्म ‘अवतार’ के चमकते जंगलों से प्रेरित है.

आने वाले समय में ये चमकदार पौधे ही स्ट्रीट लाइट्स और घरों की लाइटिंग का विकल्प बनेंगे. बताया जा रहा है कि माइक्रोन साइज के कण पौधों की पत्तियों के भीतर आसानी से फैल जाते हैं.

वैज्ञानिकों ने इसका असर सबसे ज्यादा Echeveria ‘Mebina’ नामक सक्युलेंट पौधे पर मिला है. इस पौधे  बनावट ने कणों को पूरे पौधे में तेजी से फैलाया और रोशनी पूरे पत्ते पर चमकने लगी.

हाल ही में वैज्ञानिकों ने 56 चमकदार पौधों की दीवार बनाई. ये दीवार इतनी रोशनी छोड़ रही थी कि पास रखी किताब पढ़ने के लिए किसी दूसरी रोशनी की जरूरत नहीं है.

इस पौधे को तैयार करने के लिए सिर्फ 10 मिनट लगते है और इसके लिए लगभग 10 युआन (करीब 115 रुपये) का खर्च आता है. 

ऐसे होगा इनका यूज

आउटडोर लाइटिंग: पार्क, गार्डन और रास्तों को चमकाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा. 

इंटीरियर डिजाइन: घरों और ऑफिस में सजावट के लिए भी इन पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

शहरी योजना: भविष्य में बायोल्यूमिनसेंट पेड़, जो कम रोशनी वाले स्ट्रीट लाइट्स की जगह ले सकें.