Movie prime

Girlfriend vs Wife: गर्लफ्रेंड या बीवी दोनों में से ये सबसे ज्यादा करती है परेशान, कैसे करें हैंडल 

 

Girlfriend vs Wife : कहा जाता है कि हर एक रिश्ते में नोंक-झोंक होती रहती है. ऐसा करने से रिश्तों में प्यार बढ़ता है. ऐसे ही हर कपल्स के बीच में लड़ाई-झगड़ा होना एक आम बात है. लड़ाई-झगड़े के मामले में लड़कियां ज्यादा बदनाम होती है.

लड़कों का कहना है कि गर्लफ्रेंड हो या बीवी दोनों परेशान करती है. कई बार लड़कों के बीच में ऐसी बातें होती है कि दोनों में से कौन ज्यादा तंग करती है. कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी से ज्यादा गर्लफ्रेंड के एक्सपेक्टेशन होते हैं.

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए सरप्राइज, रोमांटिक बातें और छोटे-छोटे गिफ्ट देने पड़ते हैं. लड़कों को डर रहता है उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर न चली जाए. अगर लड़के ऐसा न करें तो लड़कियों को लगता है कि वे बदल चुके है.

बीवी के साथ केवल रोमांस नहीं बल्कि कई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती है. घर परिवार, रिश्तेदारों और बच्चों की जिम्मेदारियां दोनों लोग साथ मिलकर निभाते है. पति को पत्नी के साथ कई चीजों में डील करनी पड़ती है.

कईयों को मानना है कि बीवी को संभालना कई बार ज्यादा मुश्किल  हो जाता है. झगड़े में  बीवी को मनाना बहुत कठिन होता है. बल्कि झगड़े में गर्लफ्रेंड  फूल, चॉकलेट या प्यारे मैसेज भेजने पर वे मान जाती है.

बता दें कि गर्लफ्रेंड हो या बीवी दोनों की अपनी अलग-अलग खासियत और परेशानियां होती है. गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए प्यार और इमोशन्स से काम चल जाता है और वहीं, बीवी को खुश करने के लिए धैर्य और जिम्मेदारी चाहिए.