Movie prime

Ghaziabad Development : यूपी का ये शहर बनेगा स्मार्ट सिटी, इस दिन से होगा काम शुरू  

 

Ghaziabad Development : केंद्र सरकार हर रोज कोई न कोई नई योजना लीगू करती रहती है. हाल है में केंद्र सरकार ने यूपी वासियो को एक बड़ी खुशखबरी दी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने बताया कि यूपी के गादियाबाद शहर को स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा.

सरकार 10 बड़े प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता  दे रही है, इसमें इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण भी शामिल है. GDA के प्रोजेक्ट्स में कई सालों से अटके नक्शों के अप्रूवल, इंटरनेशनल स्टेडियम, कैलाश मानसरोवर भवन का मेंटेनेंस, तुलसी निकेतन का रेनोवेशन, उत्सव भवन और इंटीग्रेटेड ऑफिस का निर्माण, IGRS के निस्तारण जैसे काम किए जाएंगे.

इन सभी कामों के लिए बड़े अफसरों की टीम बनाई गई है, जो इस काम पर ध्यान देगी.  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) अनुसार गाजियाबाद को एक  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिलने वाला है.

इस काम के लिए जमीन जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य काम को लेकर GDA की टीम को निर्देश दिया जा चुका है. साथ ही एक कैलाश मानसरोवर भवन  का निर्माण भी किया जाएगा.

ये  धार्मिक और सामाजिक केंद्र है. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी जीडीए को मिली है. गाजियाबाद की पुरानी कॉलोनी तुलसी निकेतन पर भी  जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. समें सड़कों, सीवर, पानी और पार्कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुधारा जाएगा.

इसी के साथ एक बड़े आधुनिक उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा. इस भवन को कविनगर में तैयार किया जाएगा. यहां पर सामाजिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे.

हिंडन रिवर फ्रंट गाजियाबाद की पहचान बन चुका है. बता दें कि रिवर फ्रंट के आसपास हरियाली बढ़ाना, बैठने की जगहें बनाना और लाइटों की व्यवस्था की जाएगी. इससे लोगों को एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट मिलेगा. इसके सौंदर्यीकरण और विकास काम किया जाएगा.