Movie prime

General Knowledge :  रेलवे ट्रैक पर बालू-मिट्टी की जगह क्यों बिछी होती है गिट्टियां?, जानें इसके पीछे की वजह

 

Railway Track News : अगर आप ट्रेन में सफर करने के लिए आपको रेलवे स्टेशन पर जाना होता है. आप लोगों ने जरूर देखा होगा कि रेल की पट्टरी पर बालू-मिट्टी की जगह छोटे-छोटे पत्थर पड़े होते है. बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है.

क्या आप लोगों को पता है इसके पीछे का कारण?, अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. आप लोग रेलवे ट्रेक को थोड़ा ध्यान से देखना कि रेलवे ट्रैक साधारण जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर होते हैं.

पटरी के नीचे कंक्रीट के बने स्लीपर, फिर पत्थर और इसके नीचे मिट्टी रहती है. रेल की पटरी के नीचे कंक्रीट के बने प्लेट होते हैं. इन्हें स्लीपर (Sleeper) कहते हैं. इन स्लीपर के नीचे पत्थर यानी गिट्टी होती है, इसे बलास्ट कहते हैं.

इसके नीचे अलग-अलग तरह की दो लेयर में मिट्टी होती है. रेलवे ट्रेक पर जो गिट्टी बिछाई जाती है वो थोड़ी अलग तरह की होती है. रेलवे ट्रैक पर नुकीली गिट्टी बिछाई जाती है.

ये पत्थर पटरी को मजबूती से पकड़े रहते है. जब इस ट्रेक से ट्रेन गुजरती है तो ये नुकीले पत्थर ट्रेन के भार को संभाल लेते है. एक ट्रेन का वजन 10 लाख किलो तक होता है.

ट्रेन का वजन अकेले पटरी नहीं संभाल सकती है इसके लिए नीचे पत्थर लगाने पड़ते है. पूरी ट्रेन का भार इन नुकीले पत्थरों पर होता है. पत्थरों की वजह से ही कंक्रीट के बने स्लीपर अपनी जगह से नहीं हिलते हैं.