General Knowledge : इस वजह से बनाया जाता है गोल कुआं, 99 प्रतिशत लोगों को नहीं है पता
Ajab Gajab : गांव या तहसील में आप लोगों ने कुआं जरूर देखा होगा. कुआं का इस्तेमाल पानी के लिए किया जाता है. आप लोगों ने आज तक देखा होगा कि कुआं गोल होता है. तीन कोने वाला चार कोने वाला या किसी दूसरे आकार का किसी ने नहीं देखा.
क्या आप लोगों को पता है कि कुएं का आकार गोल ही क्यों होता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. कपएं को हमेशा जमीन के अंदर बनाया जाता है. जब कुआं बनाया जाता है तब इसमें से काफी मात्रा में मलबा निकलता है.
कुएं का जो खाली हिस्सा होता है, उसके कारण मिट्टी पानी और आसपास की जमीन पर दबाव आने लगता है लेकिन कुआं गोल आकार में होने की वजह से इस दबाव को वह आसानी से सहन कर लेता है.
गोल आकार में होने से ये दीवारों के टूटने या ढहने का खतरा कम होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि गोल आकार प्राकृतिक रूप से दबाव को सभी हिस्सों में समान रूप से बांटता है.
कुएं में अंदर पानी से भरने के बाद भी इसके चारों तरफ दबाव बनता है, तब भी ये चारों तरफ से समान रूप में इस दबाव को झेल लेता है. कुआं गोल होने के कारण इसकी दीवारें मजबूत और टिकाऊ बन जाती है.
गोल कुएं की खुदाई करना बहुत आसान होता है. कुएं का हर हिस्सा बराबर और सामान होता है. अगर कुआं को गोलाई आकर के बदले तिकोना या चौकोर खोदा जाता है तो इससे दरारें आने और इसके फट जाने की संभावना रहती है ऐसा होने पर किसानों को बड़ा नुकसान हो जाता है.
कुएं में पानी का प्रेशर हर तरफ बराबर रूप दबाव डलें, इसलिए कुएं को गोल बनाया जाता है.