General Knowledge: महिलाओं के शरीर के हिस्से में नहीं आता पसीना, जानें डिटेल
Sweat Glands in Body: गर्मीयों में शरीर से बहुत पसीना आता है. जब आप कोई काम करते है या कोई एक्सराइज करते है तो शरीर गर्म हो जाता है, जिससे शरीर से पसीना निकलता है. उसके बाद शरीर अपने आप को ठंडा करता है.
हमारे शरीर का एक हिस्सा ऐसा है जहां पर बिल्कुल भी पसीना नहीं आता. पसीना आने से शरीर की सारी गर्मी निकल जाती है. हमारे शरीर में एपोग्रीन नाम की ग्रंथियां होती हैं जो पसीना पैदा करती हैं.
इसी के साथ बैक्टीरिया भी बनता है जिससे आपके पसीने में बदबू आती है. शरीर का एक अंग ऐसा भी है जहां कभी पसीना नहीं आता, क्योंकि वहां sweat gland ही नहीं होता. बता दें कि होठों पर कभी पसीना नहीं आता.
होंठ शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जहां पर कभी पसीना नहीं आता. गर्मी चाहे कितनी भी तो भी पसीना नहीं आएगा. होंठों पर sweat gland नहीं होते, जिसके कारण होंठों पर कभी पसीना नहीं आता. इसी वजह से सर्दी के मौसम में हमारे होंठ जल्दी फटने लगते हैं.