Movie prime

Garuda Purana: ऐसी सौभाग्यशाली महिलाओं से घर में आती है सुख-समृद्धि, गरुड़ पुराण से जानें पत्नी के गुणों के बार में

 

Garuda Purana Fortunate Wife : गरुड़ पुराण में जीवन और मरण के साथ कई ओर बातों का विवरण दिया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है. महिलाओं के स्वभाव से ये पता लगाया जाता है कि ये घर में सुख-समृद्धि लेकर आती है या नहीं.

एक गुणी महिला घर की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है. गरुड़ पुराण में भी सौभाग्यशाली पत्नियों के गुणों  के बारे में बताया गया है. साथ ही गरुड़ पुराण में वैवाहिक जीवन और पारिवारिक माहौल  के बारे में बताया गया है. 

स्वच्छता प्रिय और व्यवस्थित

जो महिलाएं घर को साफ-सुथरा रखती है तो उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. देवी लक्ष्मी की कृपा बनें रहने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है.

अतिथियों का सम्मान करने वाली

जो महिलाएं या पत्नी मेहमानों और रिश्तेदारों का निस्वार्थ भाव से स्वागत-सत्कार करती है, तो वे महिलाएं सौभाग्यशाली होती है. 

कम संसाधनों में गृहस्थी चलाने वाली

जो महिलाएं कम सामान में अपने गृहस्थ जीवन को संतुलित रखे और परिवार में शांति बनाए रखे, उसे गरुड़ पुराण  सुशील और आदर्श माना गया है.