Movie prime

Gardening Tips: बारिश के मौसम में घर के गमलों में जरूर लगाएं ये पौधा, रंग-बिरंगे करते है आकर्षण 

 

Flower Gardening Tips : बारिश के मौसम में कई तरह के पौधे उगते है जिन पर तरह-तरह के फूल आते है जो देखने में बहुत सुंदर लगते है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो बारिश के मौसम में बहुत खूबसूरत लगता है.

हम बात कर रहे है ‘लक्ष्मण बूटी बेल’की. बहुत से लोग इसे बिच्छु बूटी के नाम से भी जानते है. इस पौधे पर सफेद, गुलाबी, पीले, नारंगी और लाल रंग के छोटे-छोटे फूल आते है. ये एक गुलदरी का पौधा होता है.

इस पौधे देखभाल करना बहुत आसान है. ज्यादातर लोग इसे घर की सजावट के लिए लगाते है. ये एक बेलदार पौधा है. इस पौधे को सिर्फ बारिश के मौसम में लगाया जाता है. ये पौधा किसी भी जगह की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं.

इसे घर के दरवाजों, बालकनी, दीवारों के किनारों या गार्डन की बॉर्डर पर लगाना बेहद अच्छा होता है. अगर आप इस पौधे को लटकने वाले गमलों में लगाते है तो ये घर की सजावच में चार-चांद लगा देते है.

लक्ष्मण बूटी बेल के फूल शाम या बादल छाने पर हल्के से बंद हो जाते हैं और धूप निकलने से ये फूल चमकने लगते है. इस पौधे के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनी रहनी चाहिए.  लंबे समय चलाने के लिए समय-समय पर सूखे फूल और पत्तियां हटा दें.