Garden Tips : इस तरीके से लगाएं चमेली का पौधा, फूलों से भर जाएगा गमला
Garden Tips : फूल वाले पौधे हर किसी को पंसद होते है. फूलों में एक फूल होता है चमेली का. जिसकी खुशबू पूरे घर को महका देती है. बारिश के मौसम में चमेली के फूल सबसे ज्यादा खिलते है. अगर आपके गमले में चमेली के पौधे अच्छे नहीं खिल रहे तो आप इस तरीके से गमले में चमेली का पौधा लगा सकते है.
खाद
अगर चमेली के फूल खिल नहीं रहे है तो आप गमले में वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं. बता दें कि ये खाद केंचुओ से बनी होती है. खाद डालने के बाद आपके पौधे पर अच्छे से फूल आने लग जाएंगे.
कटाई
समय-समय पर चमेली के पौधे की कटाई और छंटाई कर देनी चाहिए. ऐसा करने से पौधे पर फूल ज्यादा आने लगते है.
नीम के तेल
अगर आपके पौधे पर फूल नहीं आ रहे तो आप उस पर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं. गमले की मिट्टी को कुरेद कर नई मिट्टी डाल और इसमें नीम का तेल डाल दें.
पानी
चमेली के पौधे में ज्यादा पानी डालने से पौधा सूखने लग जाता है. बारिश में इस पौधे का खास ध्यान रखें. ज्यादा पानी डलने से इसकी जड़े खराब हो जाती है.