Ganesh Chaturthi Food : भगवान गणेश जी को लगाएं इन चीजों का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी
Ganesh Puja Prasad Ideas : आप सभी को पता है कि देश भर में गणेश चतुर्थी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है. ज्यादातर लोग अपने घर में गणपति जी की स्थापना की है. गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक लोग सुबह और शाम को भोग लगाते है और उनकी सेवा करते है.
आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जिसका गणेश जी को भोग लगाने से हर मनोकामना पूरी होती है. सबसे ज्यादा लोग भगवान गणेश को मोदक का भोग जरूर लगाते है.
मोदक के अलावा बहुत सी ऐसी चव्यंजन है जो गणेश जी को बहुत पंसद है. मोदक के अलावा आप भगवान गणेश जी को पूरन पोली का भोग लगा सकते है. ये एक महाराष्ट्र की पारंपरिक डिश है और गणेश जी का प्रिय भोग माना जाता है.
पूरन पोली बनना के के लिए चने की दाल, गुड़ और गेहूं के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. घी में बनी यह मीठी रोटी बप्पा को बहुत प्रिय है. इसके अलावा, आप भगवान गणेश को दही से बना श्रीखंड का भोग लगा सकते है.
श्रीखंड न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि सात्त्विक और पवित्र भोग भी है. इसमें चीनी और इलायची डालकर ठंडा-ठंडा परोसा जाता है. केसर और ड्राईफ्रूट मिलाकर श्रीखंड को और खास बनाया जा सकता है.
गणेश जी को मीठे चावलों का भोग लगा सकते है. इन चावलों में आप केसर और गुड़ या चीनी से बना सकते है. इसी के साथ आप चावल और गुड़ से बनने वाले छोटे-छोटे पकवान बनाकर भोग लगा सकते है.
इन्हें भाप में पकाया जाता है और यह महाराष्ट्र व कर्नाटक के घरों में गणेश उत्सव पर खासतौर से बनाए जाते हैं. कहा जाता है कि पंचामृत के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी हती है. दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से बना यह पवित्र प्रसाद हर पूजा में जरूरी है.