Movie prime

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बाप्पा के विसर्जन से पहले जरूर करें ये काम, फिर हर मनोकामना होगी पूरी

 

Ganesh Chaturthi 2025 : गणेश चतुर्थी को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. 11 दिन गणेश की पूजा की जाती है और उसके बाद बप्पा का विसर्जन किया जाता है. गणपति विसर्जन एक ऐसा अवसर है जो श्रद्धा, समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए आरंभ का संकेत देता है.

 गणपति विसर्जन दूर्वा, मोदक, पंचामृत का भोग, नारियल अर्पण और सुपारी, अक्षत भगवान को अपर्ति किया जाता है. कहा जाता है भगवान को इन सब चीजों को चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है. 

- अगर आप विसर्जन से पहले 11 दूर्वा की गांठ गणेशजी को अर्पित करें और मन में मनोकामना कहें. कहा जाता है कि गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय होती है. इससे जल्द ही सभी मनोकामना पूरी होगी. 

- अगर आप विसर्जन से पहले गणेश जी को मोदक या लड्डू और पंचामृत का भोग लगाते है तो इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. गणेश जी को भोग लगाने के बाद प्रसाद को घर के सदस्यों में बांट दें. 

- अगर आप  विसर्जन से पहले गणेश जी को एक नारियल गणपति जी को अर्पित करें. उसके बाद नारियल को विसर्जन के दौरान उसे बहते जल में प्रवाहित करें. इसके अलावा, आप किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा का दान करें.

- गणेश विसर्जन से पहले 5 सुपारी, रोली, अक्षत और हल्दी गणेशजी को चढ़ाएं. इससे परिवार में सुख-शांति के साथ बरकत बनी रहती है और गणेश जी की विशेष कृपा बरसती है.

- विसर्जन से पहले ही घर की सफाई कर लें और पूजा के स्थान देसी घी का दीपक जलाएं. इससे घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.