Movie prime

Fourlane Highway Update: जावरा-उज्जैन फोरलेन हाईवे को पुरानी जगह और जमीन लेवल पर बनाने की मांग हुई तेज, धरने पर बैठे प्रभावितों से मिले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

 

Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य में बनाई जा रही जावरा उज्जैन फोरलेन हाईवे को पुरानी जगह और जमीन लेवल पर बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी धरने पर बैठे प्रभावितों से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार जावरा-उज्जैन ग्रीनफील्ड फोरलेन को लेकर कई दिनों से रतलाम जिले के जावरा में धाकड़ चौराहे पर धरना देकर बैठे प्रभावित लोग नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय से मिले। 

लोगों की परेशानियों को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जावरा-उज्जैन फोरलेन हाईवे की मांग को लेकर प्रभावित लोगों ने मंत्री को ज्ञापन देकर परेशानी बयां की। साथ ही कहा कि नया फोरलेन भूतेड़ा से महू-नीमच हाइवे तक शहरी बायपास वाले हिस्से में जमीन लेवल पर बनाएं। इसे जावरा-उज्जैन टू-लेन बायपास वाली जगह ही बनाएं क्योंकि वहां पहले से जगह अधिग्रहीत है। हुसैन टेकरी चौराहे से केलू मगरा होकर जो नया अलाइनमेंट डाला है, उसे निरस्त करवाएं ताकि कोई बेरोजगार नहीं हों।

फोरलेन प्रभावितों ने जनहित संघर्ष समिति बनाई और इसी के माध्यम से ये धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि ग्रीनफील्ड नियमों से केवल उज्जैन से भूतेड़ा तक ही निर्माण होना चाहिए। उसके आगे जमीन लेवल पर सामान्य फोरलेन बनाएं। ऐसा नहीं होगा तो हम सभी बेरोजगार हो जाएंगे क्योंकि पुराने बायपास किनारे जो दुकानें हैं, वे नीचे रह जाएंगी और रोड ऊपर निकल जाएगा। खेती की जमीनें अधिग्रहण में चली जाएंगी। मंत्री विजयवर्गीय ने मामले को समझकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व जिपं उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी ने मांगों को समर्थन दिया।