हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए सोमवार को उड़ान भरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री यहां पर इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार में बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को 7200 एकड़ जमीन में बनाया गया है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकल्प के रुप में तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हुआ है। यहां से पहली उड़ान अयोध्या के लिए शुरू की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शहरों के लिए भी यहां से उड़ान शुरू की जाएंगी।
औद्योगिक क्षेत्र भी होगा विकसित
हिसार में एयरपोर्ट के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। यहां पर होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, आईटी इंडस्ट्री विकवित की जाएगी। इससे यहां पर आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। बड़े पैमाने पर यहां रोजगार के अवसर विकसित होंगे। हिसार एयरपोर्ट शुरू होने के बाद हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। सरकार ने दावा किया है कि यहां एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे। इस समय अयोध्या जाने के लिए 14 घंटे का समय लगता है। फ्लाइट से यह दूसरी दो घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा अयोध्या तक यदि आप टैक्सी किराए पर करते हैं तो 10 हजार रुपये का किराया लगता है जबकि जहाज में यहां से 3400 रुपये का किराया लगेगा।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री के हिसार आने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट एरिया की पूरी तरह से जांच की गई है। इस एयरपोर्ट की दीवार को लेकर काफी सवाल उठे थे, अब इस दीवार को पक्का किया जा रहा है। ऐसे में यहां पर जंगली जानवरों के आने का खतरा बढ़ गया था। अब पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली गई है ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए।