Flight Service : रायपुर से जगदलपुर के बीच में शुरू होगी फ्लाइट सुविधा, बढ़ेगी कनेक्टिविटी
छत्तीसगढ़ के रायपुर से जगदलपुर के बीच में फ्लाइट से सीधी कनेक्टिविटी होने वाली है। हालांकि पहले फ्लाइट सुविधा थी, लेकिन बीच में इसको बंद कर दिया था। लंबे समय से जगदलपुर-रायपुर के बीच बंद पड़ी विमान सेवा दोबारा शुरू करने की तैयारी में एयरपोर्ट प्रबंधन जुट गया है। बताया जाता है कि करीब डेढ़ सालों से जगदलपुर-रायपुर के बीच विमान सेवा बंद पड़ी हुई है, जिसे लेकर अब तक किए गए सारे प्रयास विफल साबित हुए हैं।
ऐसे में अब 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा दोबारा शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच भी विमान सेवा शुरू करने की बात कही जा रही है। हालांकि पूर्व में एलायंस एयर ने हैदराबाद-जगदलपुर-राय पुर सेक्टर पर विमान सेवा की शुरुआत की थी, जिसके बाद इंडिगो ने भी इसी रूट पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी।
इन हालातों में यात्रियों के बंट जाने के कारण एलायंस एयर ने इस सेक्टर पर विमान सेवा बंद कर दी और जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली विमान सेवा शुरू कर दी। इस बीच लगातार जगदलपुर-रायपुर के बीच बंद पड़ी विमान सेवा को दोबारा शुरू करने की मांग उठती रही। विंटर शेड्यूल से एलायंस एयर जगदलपुर-रायपुर सेक्टर पर दोबारा विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल जगदलपुर से रायपुर आने-जाने वाले ज्यादातर लोग सरकारी कामकाज, वीआईपी, व्यापारी होते हैं।
2020 से शुरू हुई विमान सेवा में एलायंस एवर ने पहले पुर हैदराबाद-जगदलपुर-राय सेक्टर पर अपनी सेवाएं शुरू की। वहीं मार्च 2024 में इंडिगो ने भी इसी सेक्टर पर अपनी सेवाएं शुरू की। इसके बाद एलायंस एयर ने जगदलपुर से जबलपुर व बिलासपुर होते हुए दिल्ली तक सीधी विमान सेवा भी शुरू की। इंडिगो ने कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने से पहले पैरामिलिट्री बलों के जवानों के लिए जगदलपुर-दिल्ली के लिए विशेष विमान का संचालन भी किया है।
इंडिगो व एलायंस एयर के शेड्यूल में जगदलपुर-रायपुर सेक्टर
विंटर शेड्यूल से जगदलपुर-रायपुर के बीच अब लोगों को विमान सेवा का फायदा मिलने लगेगा। दरअसल इंडिगो के आने के बाद एलायंस एयर ने हैदराबाद-जगदलपुर-राय पुर सेक्टर पर विमान सेवा को ही बंद कर दिया। वहीं इंडिगो ने भी जगदलपुर-रायपुर सेक्टर पर विमान सेवा बंद कर केवल जगदलपुर-हैदराबाद के बीच ही अपनी सेवाएं जारी रखे हुई हैं। इन हालातों में जगदलपुर-रायपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये हालात बीते डेढ़ साल से ज्यादा समय से बने हुए हैं।
भुवनेश्वर विमान सेवा से मिलेगी दोहरी कनेक्टिविटी
जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा शुरू होने से जगदलपुर का सीधे तौर पर भुवनेश्वर से दोहरी कनेक्टिविटी मिलेगी। पहले से जगदलपुर की सीधी रेल कनेक्टिविटी हीराखंड एक्सप्रेस के जरिए भुवनेश्वर से है। इसके बाद यदि विमान सेवा शुरू होती है तो एयर कनेक्टिविटी भी मिलती है तो इसका फायदा बस्तर को मिलेगा।
विमान सेवा शुरू करने प्रयास जारी है: मैनेजर
मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के मैनेजर विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा शुरू करने के प्रयास लगातार जारी हैं। जिस तरह से तैयारी की जा रही है, ऐसी उम्मीद है कि विंटर शेड्यूल में ये सेवा दोबारा शुरू की जा सकती है। जगदलपुर भुवनेश्वर विमान सेवा शुरू करने का प्रयास जारी है।