First Date Tips: पहली डेट पर पार्टनर से पूछे ये सवाल, दोनों की बातें होगी मजेदार
First Date Tips : हर रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. बहुत से लोग जब अपने पार्टनर से पहली बार मिलते है तो नर्वस हो जाते है. उन्हें समझ नहीं आता कि बात कैसे शुरू करें.
आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बता रहे है जो आप अपनी पहली डेट पर पार्टनर से पूछ सकते है. ये सवाल बातचीत को मजेदार और यादगार बना देंगे. आइये जानते है विस्तार से
फर्स्ट डेट पर पूछें ये सवाल
सवाल नंबर 1- क्या आप अपने माता-पिता जैसे बनना चाहते हैं?
इसमें आप अपने पार्टनर के साथ अपने बचपन के अनुभव को शेयर कर सकते है. इससे आपको उनकी फैमली के बारे में भी पता चल जाएगा.
सवाल नंबर 2- अपनी आदत जो आप कभी नहीं बदलना चाहते?
इसमें आप अपने पार्टनर को कोई अजीब-सी आदत या बात जो आप कभी नहीं बदलने चाहते, उसके बारे में बताए.
सवाल नंबर 3- क्या कुछ ऐसा है जिसमें आप खुद को माहिर मानते हैं?
पार्टनर से बातचीत को और मजेदार बनाए, साथ ही आप सामने वाले शख्स को और बेहतर तरीके से जान पाएंगे.
सवाल नंबर 4- पार्टनर से हंसी मजाक की बात करें?
यह सवाल हंसी-मजाक के साथ-साथ आपको सामने वाले को जानने का मौका देगा.
सवाल नंबर 5- इस समय आपकी माइक्रो-ऑब्सेशन यानी अपने शौक क्या है?
कोई छोटी-सी रुचि या शौक जो दूसरों को अजीब लगता हो, लेकिन आपको बेहद पसंद हो.