Movie prime

Finland Education : 16 साल की उम्र तक इस देश में बच्चों को मिलता है फ्री एजुकेशन, नहीं देनी पड़ती कोई भी परीक्षा 

 

Finland Education : आज के समय में एजुकेशन बहुत जरूरी है. सरकार भी बच्चों की पढ़ाई के लिए नए कदम उठाती रहती है. हर देश में बच्चों की पढ़ाई बहुत खास दिया जाता है. अगली कक्षा में जाने के लिए बच्चों की परीक्षा ली जाती है.  

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे है जहां पर बच्चों को 16 साल तक की उम्र में किसी भी तरीके की परीक्षा नहीं देनी पड़ती है. हम बात कर रहे है फिनलैंड की.  फिनलैंड अपने बेहतरीन एजुकेशन सिस्टम के लिए पूरी दुनिया में फेमस है.

उत्तरी यूरोप का नॉर्डिक देश फिनलैंड पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है. फिनलैंड में लोगों की जीवनशैली, सामाजिक सुरक्षा , स्वास्थ्य सुविधाओं, एजुकेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है.

इस देश में बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाया जाता है. फिनलैंड में पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला जाता. फिनलैंड में 16 साल की उम्र तक बच्चों को किसी भी तरह की औपचारिक परीक्षा नहीं देनी पड़ती.

इस देश का उद्देश्य ये है कि बच्चों को अंकों के पीछे दौड़ाना नहीं, बल्कि उनकी जिज्ञासा और रचनात्मक सोच को बढ़ाना होता है. इस देश के स्कूलों में बच्चों को उनके नंबर(ग्रेड्स या रैंकिंग) नहीं बताया जाता है.

माना जाता है कि बच्चों को नंबर बताने से बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर होता है. इस देश में बच्चों की शिक्षा स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक बिल्कुल मुफ्त है. साथ ही बच्चों को मुफ्त भोजन, किताबें, स्टेशनरी और हेल्थ चेकअप भी मिलते हैं.

फिनलैंड में स्कूल का माहौल

- स्कूली पढ़ाई को खेल, प्रकृति और प्रयोग से जोड़ा जाता है.

- बच्चों को रोजाना खेलने और आराम करने के लिए काफी समय मिलता है.

- स्कूल से होम वर्क बहुत कम या न के बराबर मिलता है.

-  स्कूल का दिन भी छोटा होता है, जिससे बच्चों पर मानसिक दबाव नहीं पड़ता.