Movie prime

Farming Idea: 25 हजार की लागत से शुरू करें इस गुलाबी फसल की खेती, बस करना होगा ये काम 

 

Modern Farming Idea : अगर आप खेती करने का सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बता रहे है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है अमरूद की खेती की.

बाजार में अमरूद की बहुत डिमांड होती है. एक सिंपल किस्म के अमरूद तो हर किसान खेती करता है. हम आपको अमरूद की एक अनोखी और नई वैरायटी के बारे में बता रहे है. जिसका नाम है ‘पिंक ताइवान अमरूद ’.

इस अमरूद की खेती से किसान 1 साल में मालामाल हो सकता है. इसके लिए आप 1 बीघा खेती में इसकी खेती कर सकते है. उसके बाद आप साल में 5 लाख रुपये तक कमाई कर सकते है.

पिंक ताइवान अमरूद का आकार सामान्य अमरूद से बड़ा और आकर्षक होता है. इस अमरूद का स्वाद बेहद मीठा और लजीज होता है. इस किस्म की बाजार में भारी डिमांड है और इसकी कीमत आम अमरूद से कई गुना अधिक मिलती है.

पिंक ताइवान अमरूद की पैदावार भी दूसरों अमरूद की तुलना में अधिक होती है. ये पौधा 10 से 12 महीने में फल देता है. ये फल जल्दी से खराब नहीं होता. इसलिए दूर दराज के बाजारों में आसानी से भेजा जा सकता है. बाजारों में इस अमरूद की डिमांड बहुत ज्यादा होती है.