हरियाणा फसल मुआवजा: हरियाणा में इस तारीख को मिलेगा किसानों को जली फसल का मुआवजा,विभाग ने भेजी सीएम को रिपोर्ट
हरियाणा में पिछले दिनों आग लगने से किसानों की हजारों एकड़ फसल जलकर राख हो गई थी उनकी रिपोर्ट तैयार करके विभाग ने मुख्यमंत्री को भेज दी है।
राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर सीएम को भेजी गई है। संभावना जताई जा रही है कि फसल बिक्री के बाद यानी 15 मई के बाद ही किसानों को जली हुई फसलों का मुआवजा राशि दी जाएगी । हरियाणा सरकार पहले यह वेरिफाई कराएगी कि जिन किसानों ने जली फसल के लिए पोर्टल पर मुआवजे के लिए आवेदन किया है, उनकी फसल जली है या नहीं। मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जब किसान फसल बेचने आता है तो यह पता चल जाता है कि किस किसान की किस खेत में कौन सी फसल बोई गई थी और उस खेत से उसका कितना उत्पादन हुआ है। ऐसे में सरकार की ओर से वेरीफिकेशन हो जाती है।
पशुपालकों के पशुओं की मौत हुई है तो मिलेगा मुआवजा
किसानों को प्रति एकड़ फसल का कितना मुआवजा मिलेगा, यह मुख्यमंत्री तय करेंगे। सीएम पहले ही कह चुके हैं कि सरकार की ओर से ऐसे किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा, जिनकी फसल आग लगने से जली है या जिन पशुपालकों के मवेशी की मौत हुई है। इन पशुपालकों को भी मुआवजा दिया जा सकता है। यह अभी तय नहीं हुआ है कि सरकार मुआवजे के रूप में राशि देगी या खाद-बीज दिया जाएगा
किसानों ने कराया हुआ है फसल बीमा
कृषि विभाग ने भी प्रभावित किसानों की जिलावार रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को प्रदेश सरकार को भेज दिया गया था। जिन किसानों की फसल जली हैं, उन किसानों में 43 ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने फसलों का बीमा कराया था, हालांकि ऐसी आग लगने से फसल बीमा में फसल कवर नहीं होती। आसमानी से बिजली गिरने से जली फसल कवर होती है। हरियाणा में अबकी बार 5 लाख 34 हजार के से अधिक किसानों ने फसलों का बीमा कराया है।