Expensive Air Ticket: इस फ्लाइट की टिकट है दुनिया की सबसे महंगी हवाई टिकट, मिलती है ये खास सुविधाएं
World Most Expensive Air Ticket : आज के समय अधिकतर लोग हवाई जहाज में सफर करते है. देश-विदेश में आने-जाने के लिए प्लेन कई सुविधाओं के साथ सफर करना आसान हो जाता है.
आज हम आपको एक ऐसे प्लेन के बारे में बता रहे है जिसकी हवाई टिकट दुनिया की सबसे महंगी टिकट है. हम बात कर रहे है एतिहाद एयरवेज की ‘द रेज़िडेंस’ की. इस प्लेन की टिकट शरीद के आपको महाराजाओं की तरह सफर कर सकते है और आपको कई खास सुविधाएं दी जाती है.
इस प्लेन की टिकट खरीदने पर आपको हवाई अड्डे से लेकर हवाई जहाज तक राजसी अनुभव दिया जाता है. इस प्लेन की टिकक की कीमत इतनी है कि इसमें आप एक टॉप मॉडल ऑडी Q3 खरीद सकते है.
इस प्लेन के एक साइड की टिकट की कीमत करीब 56 लाख रुपये और राउंड ट्रिप के लिए 67 से 77 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. ‘द रेज़िडेंस’ अबू धाबी से न्यूयॉर्क सिटी के बीच उड़ान भरने वाले एयरबस A380 विमान में सुविधाएं दी जाती है.
प्रीमियम यात्रियों के लिए इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है. दुनिया की सबसे महंगी हवाई टिकट में आपको होटल, निजी रूम, डाइनिंग और पर्सनल अटेंडेंट सब कुछ एक साथ मिलता है.
इस प्लेन में 125 वर्ग फुट के तीन कमरों वाले निजी सुइट में लिविंग रूम, डबल बेडरूम और निजी शॉवर के साथ लग्जरी बाथरूम मिलता है. इसे "आसमान का पेंटहाउस" कहा जाता है.
इस प्लेन में आप शाही अंदाज से सफर कर सकते है. इस प्लेन में 24/7 पर्सनल बटलर सेवा देते है. इस प्लेन में हर तरह का खाना सर्व किया जाता है. इसमें चाहे आप फ्रेंच डिनर चाहते हों या किसी खास मेन्यू का स्वाद तो आपका पर्सनल बटलर हर चीज़ तुरंत तैयार करके देता है.
प्लेन के सुईट में एक बार में सिर्फ दो यात्री ही सफर कर सकते है. मिस्र की सूती चादरों वाला डबल बेड और 32-इंच फ्लैट स्क्रीन टीवी आपकी उड़ान को किसी 5-स्टार होटल से भी ज्यादा आरामदायक बना देता है.
यात्रियों को एयरपोर्ट पर लिमोसिन से चेक-इन सेवा, प्रीमियम लाउंज एक्सेस और पर्सनलाइज्ड डाइनिंग मेन्यू दिया जाता है. शाही अंदाज में शुरू हुआ सफर शाही अंदाज में ही खत्म होता है.
यात्री को अबू धाबी के जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री Be Relax Spa में नि:शुल्क ट्रीटमेंट के साथ आराम कर सकता है और स्पा का आनंद ले सकता है.