Movie prime

Evening Astro Tips: सूर्यास्त के बाद घर में भूलकर भी न लाएं ये चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

 

Evening Astro Tips : भारत में वास्तु शास्त्र को बड़ा महत्तव दिया गया है. कहा जाता है कि घर, दुकान, पूजा-पाठ से लेकर हर चीज वास्तु शास्त्र के अनुसार होती है. अगर वास्तु के अनुसार काम न हो तो उससे भारी नुकसान हो सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर काम को करने का एक समय होता है. कुछ ऐसे चीजें होती है जिसे शाम को घर लाने से आपका नुकसान हो सकता है. सूर्यास्त के समय कई नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होती है.

सूर्यास्त के इन चीजों को लाने से घर में दरिद्रता, तनाव, अस्वस्थता, कलह और अपशकुन जैसे हालात उत्पन्न हो जाते है.

शाम के बाद भूलकर भी न लाएं ये वस्तुएं घर में

1. झाड़ू (Broom)

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू खरीदना या घर लाना दरिद्रता का कारण बन सकता है. इससे धन की हानि, पारिवारिक कलह  होता है.  झाडू को कभी भी शाम को घर में न लाएं और रात को खुले में न छोड़े.

2. नमक (Salt)

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक शुद्धता और संतुलन का प्रतीक है. गलती से शाम को नमक कभी नहीं खरीदना चाहिए. इससे घर में तनाव, रोग और रिश्तों में खटास आती है. इससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है. नमक को हमेशा सुबह के समय खरीदें.

3.दूध (Milk)

वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को दूध लाना राहु और चंद्र दोष को बढ़ाता है. इससे पारिवारिक सदस्यों में मानसिक अस्थिरता बढ़ सकती है. इससे नींद की समस्याएं बढ़ जाती है. बच्चों में चिड़चिड़ापन आ जाता है. दूध को हमेशा सुबह या दोपहर में ही लाएं.

4.सरसों का तेल (Mustard Oil)

वास्तु शास्त्र के अनुसार सरसों का तेल शनि देव को प्रिय है. सूर्यास्त के बाद इसे लाना शनि की क्रूर दृष्टि को आमंत्रित कर सकता है. इससे नौकरी में बाधा आती है. वाहन दुर्घटना होने की  संभावना होती है. साथ ही दांपत्य जीवन में समस्याएं आती है.

5.नुकीली वस्तुएं (Knives, Scissors, Blades)

वास्तु शास्त्र के अनुसार नुकीली वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. रात के समय इनका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. इससे घर में विवाद और अशांति फैलती है. साथ दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. नुकीली वस्तुओं को हमेशा सुबह खरीद और पूजा स्थान या रसोई में खुले में न रखें.